अग्निवीर भर्ती को लेकर व्यापक प्लान एक हफ्ते में तैयार करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सितंबर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों से भर्ती के दौरान युवाओं के लिए सुविधाओं पर केंद्रित व्यापक प्लान एक हफ्ते में देने को कहा है। डीएम ने पुलिस विभाग को सुरक्षा, नौकरी के नाम पर ठगी और दलाली करने वालों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एसडीएम लैंसडौंन और सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्य अफसरों के साथ वार्ता करते हुए एक संयुक्त बैठक की जाए, ताकि भर्ती के दौरान युवाओं के लिए की जाने वाली सुविधिाओं को लेकर तैयारियों में किसी तरह की कमी न हो। अग्निवीर भर्ती योजना से जुडे़ मुख्य विभागों पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोनिवि, पेजयल, विद्युत, एनआईसी, नगर निगम कोटद्वार, सेवायोजन को निर्देश दिए गए कि भर्ती को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए विभागीय स्तर पर प्लान तैयार कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट दे दी जाए। इसी तरह से आरटीओ को पर्याप्त वाहन टैक्सी-मैक्सी कैब उपलब्ध रखने और शिक्षा विभाग को शिक्षकों का प्रशिक्षण व तैनाती को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को सभी जीवन रक्षक दवाओं तो लोनिवि को सभी बैरिकेडिंग, पेयजल विभाग को टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।