रुद्रप्रयाग। जनपद में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए प्रस्तावित कार्य योजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों की बैठक ली। साथ ही योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम आयोग द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि के साथ ग्राम पंचायतों में पलायन हुआ है जिसमें बंगोली, निषणी, गहड़ दानकोट, नवासू, कांडई व स्यूंणी शामिल हैं। इसमें २२ राजस्व ग्राम भी शामिल हैं। इन गांवों से पलायन को रोकने के लिए संबंधित विभागों द्वारा गांवों का सर्वेक्षण कर संचालित की जाने वाली योजनाओं के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, जल संस्थान, विद्युत, शिक्षा, डेयरी, स्वास्थ्य, मत्स्य, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।