लक्ष्य तय कर भविष्य की तैयारी करें विद्यार्थि
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बीएड विभाग की ओर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने प्रभारी प्राचार्य डा० महंत मौर्य, कार्यक्रम संयोजक एवं बी०एड० विभाग प्रभारी डा० रमेश सिंह चौहान, डा० सुशील चंद्र बहुगुणा, डा० सुषमा थलेडी एवं डा० हितेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात बी०एड० विभाग की छात्र परिषद् के प्रतिनिधियों द्वारा बैज अलंकरण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा० सुशील चंद्र बहुगुणा ने बताया कि महाविद्यालय के बी०एड० विभाग तथा अरएफ (असर) संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बी०एड० विभाग के छात्र छात्राओं के लिए इस राष्ट्रीय कार्यशाला का अयोजन किया गया है। असर संस्था द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी तथा इस कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में सभी को अवगत कराया।इसी क्रम में बी०एड० विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों तथा श्रोताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा० महंत मौर्य ने बी०एड० विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला की सराहना करते हुए विभाग के सभी प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को बधाइयां प्रेषित की एवं सर्वेक्षण संबंधी अपने जीवन के अनुभवों को सबके साथ साझा किया तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। सह-कार्यक्रम संयोजक डा० सुषमा थलेडी द्वारा विद्यार्थियों को लगन एवं ईमानदारी के साथ सर्वेक्षण कार्य पुर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यशाला विषय विशेषज्ञ श्री मयंक लव द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा, कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य,अरएफ संस्था का परिचय तथा संस्था की भूतपूर्व उपलब्धियों एवं लक्ष्यों को सम्मानित अतिथियों तथा विद्यार्थियों के सम्मुख प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह का समापन करते हुए बी०एड० विभाग प्रभारी डा० रमेश सिंह चौहान ने सभी सम्मानित अतिथियों,विद्यार्थियों एवं श्रोताओं को कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुऐ कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हे क्षेत्र सर्वेक्षण का मौका दिया जा रहा है तथा भविष्य में भी असर संस्था द्वारा ऐसे अवसर बी०एड० विभाग के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाए यह आशा अपेक्षित है तथा विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन करते हुए कार्यशाला तथा सर्वेक्षण कार्य को पुर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डा० किशोर चौहान,डा० ऋचा जैन,डा० संदीप किमोठी,डा० दयाकिशन जोशी, अंकेश चौहान तथा समस्त बी०एड० विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।