कूड़ा निस्तारण को लेकर रूट प्लान तैयार करेंरू सीडीओ

Spread the love

नई टिहरी। सीडीओ ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध एवं ठोस कचरा प्रबन्धन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण, शहरी एवं वन क्षेत्रान्तर्गत कूड़ा निस्तारण को लेकर अपना-अपना रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बुधवार को सीडीओ मनीष कुमार ने यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध एवं ठोस कचरा प्रबन्धन की बैठक में अधिकारियों को अधिक से अधिक चालान की कार्यवाही करते हुए चालान की रिपोर्ट एसडीएम को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने सभी एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग की अधिसूचना तथा हाईकोर्ट के आदेशों के अवहेलना करने वालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। साथ ही ईओ, एएमए जिला पंचायत, डीपीआरओ को होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर, वल पेंटिग, समाचार पत्रों आदि के माध्यम से वृहद् स्तर पर जन-जागरूक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने, कूड़ा के लिए कलेक्शन सेंटर चिन्ह्ति करने, ग्राम सभाओं में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मडल के रूप में कार्य करने, यूजर चार्जेज फिक्स करने, सभी वाहनों में डस्टबिन लगाये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीउम रामजी शरण शर्मा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीपीआरओ एमएम खान, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील राज आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *