श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज के वार्षिक कॉलेज उत्सव जील 2024 में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार और सोशल साइंस्टिस्ट डॉ. अरुण कुकसाल ने प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्रों की बेहतर सहभागिता पर बधाई देते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव छात्रों का ही उत्सव है। जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। इस दौरान डॉ. कुकसाल ने स्वरचित परियों के देश खैट पर्वत में पुस्तक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत को भेंट की। कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों में नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोहा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. पवन बट्ट, डॉ. सुनीता पंडिता, डॉ. लक्ष्मण ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर संकाय सदस्य एवं छात्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)