महिलाओं व बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रेक्षागृह में आयोजित डांस प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला व कांग्रेस की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक खूबी होती है। हमें अपने अंदर की खूबी को पहचान कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। डांस प्रतियोगिता में पचास से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कलाकारों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा नेपाली गीतों पर प्रस्तुत किए गए नृत्य को दर्शकों ने काफी सराहा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन गौरव जोशी, विपिन रावत, बबीता रावत, गौरव नेगी, शिवांगी जोशी, आशीष केष्टवाल, अभिषेक, मंगल आदि मौजूद रहे।