शिक्षा के सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुतिकरण और विमर्श किया
चमोली। गोपेश्वर महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं ने शिक्षा के सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुतिकरण और विमर्श किया। शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर आयोजित इस शैक्षिक प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में अध्यापकों-अध्यापिकाओं ने शिक्षा और समाज पर चिंतन और चर्चा की। ग्यारह समूहों में प्रतिभागियों को विभाजित कर प्रत्येक समूह ने सामाजिक मुद्दों के अलग-अलग विषयों पर अपना-अपना विषय रखा। इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डा़ बीसी शाह ने कहा कि शिक्षा द्वारा ही मानव को सभी शक्तियां प्राप्त हो सकती है, इसलिए मानव जीवन के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। ड़ एसी कुकरेती ने कहा शिक्षा हमें यह बताती है कि उत्तम जीवन कैसे जीना तथा मानव को महामानव बनाना सिखाती है। इसलिए शिक्षा सभी समस्याओं का समाधान है। इस अवसर पर बीएड विभाग के ड़ मनोज नौटियाल, ड़ एसएल बटियाटा, ड़ ममता असवाल, ड़ विधि ढ़ौंडियाल, ड़ सबज कुमार, ड़ अखिल चमोली, ड़ हिमांशु बहुगुणा, ड़क कुलदीप नेगी, ड़ चन्द्रेश जोगेला, श्वेता, अंजली, प्रिया, श्रद्घा, प्रीति, पुष्पेंद्र आदि ने विचार व्यक्त किए।