दान उत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय को ट्री-गार्ड किये भेंट
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. छाया सिंह, डॉ. बिपेन्द्र सिंह रावत, डॉ. नीरज असवाल, डॉ. विवेक रावत, डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. हरिओम रावत, डॉ. प्रमिल्ला चौहान, डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. विनोद कुमार ने महाविद्यालय को ट्री-गार्ड भेट किया। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरिओम रावत ने कहा कि हमारे निर्माण में समाज का योगदान होता है, समाज के इस प्रति उत्तर में हम दान कर अपना योगदान दे सकते है। गणित विभाग के प्रभारी डॉ. बिपेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड सरकार के इस पहल का स्वागत किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने कहा कि हमारा छोटा-छोटा योगदान समाज के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। “दान उत्सव” हमें समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराता है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने किया।