दिव्यांगों की मदद के लिए व्हील चेयर व डोली भेंट की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लीड बैंक के तत्वावधान में सभी बैंकों की ओर से लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों की मदद के लिए 18 व्हील चेयर और दस डोली भेंट की गई। लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया ने जनपद के समस्त मतदाताओं से 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया ने बताया कि दिव्यांगजनों को मतदेय स्थल तक पहुंचाने के लिए जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं की ओर से व्हील चेयर और डोली समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं। बैंक अफसरों की ओर से सखी, दिव्यांग, मॉडल बूथ में अपना सहयोग दिया जा रहा है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक संजय रावत, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से प्रवीण गोयल, डीजीएम भूपेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक रविंद्र रावत आदि मौजूद रहे।