पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव पूर्ण कराने के लिए तीन विधानसभाओं के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हो गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आरओ ने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को ईवीएम व उनके सैद्घांतिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर हरीश दनाई व संजीव बुधोरी ने चुनाव मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने की जानकारी दी। रविवार को महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के सभागार में चुनाव के प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही इलेक्टर वोटर मशीन व वीवीपेड मशीनों के संचालन की जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ड़ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि पीठासीन की जिम्मेदारी है कि चुनाव सही तरीके से संपन्न कराएं। सौ मीटर के भीतर प्रचार सामग्री न लगी हो। दो सौ मीटर के दायरे से बाहरी प्रत्याशियों के बूथ लगेंगे। चुनाव से पहले मतदान एजेंटों को बुलाकर मकपोल कराएं, ताकि किसी भी तरह का भ्रम न रहे। ट्रेनरों ने 80 वर्ष की आयु से अधिक, दिव्यांगजनों एवं कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान के संदर्भ में जानकारी दी। सोमवार को नानकमत्ता व मंगलवार को खटीमा क्षेत्र के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। यहां आरओ सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी, आरओ नानकमत्ता विवेक राय, स्वजल के पीडी हिमांशु जोशी, सेक्टर मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह चौहान, पीएमएस ड़ राजेश आर्या, जयंत मंडल, हृदेश चौहान, करुणेश जोशी, तापस मिस्त्री, अनुकूल मंडल, विनोद बिष्ट, संजय बिष्ट आदि थे।