प्राइमरी, जूनियर वर्ग में आयोजित होगी गणित में पोस्टर प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जिले के सभी स्कूलों के लिए दो वर्गों में गणित में रुचि बढ़ाने को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव डायट संस्थान द्वारा जूनियर और प्राइमरी वर्ग में यह पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
डायट संस्थान के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा ने कहा कि प्राइमरी वर्ग में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के छात्रों को दैनिक जीवन में गणित का जादू विषय और मेरे घर में गणित, खेल में गणित, दैनिक जीवन में गणित के आकार उपविषय पर तथा कक्षा छ: से 10 के जूनियर वर्ग में गणित वह भाषा है, जिसमें भगवान ने ब्रह्माण्ड को लिखा है विषय पर छात्रों को पोस्टर बनाने हैं। डायट संस्थान के प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल को इस प्रतियोगिता के समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। पोस्टर के औचित्य पर छात्र को कम से कम 200 शब्दों में अपने विचार भी लिखने हैं। डायट संस्थान के प्राचार्य डॉ. महावीर प्रसाद कलेठा ने कहा कि संबंधित पोस्टर को छात्र अपने प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर बीआरजी मैथ्स व्हाट्सअप ग्रुप में भेजेंगे। पोस्टर भेजने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। डायट संस्थान के प्राचार्य डॉ. महावीर प्रसाद कलेठा ने कहा कि कोविड-19 के कारण पौड़ी जिले के सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं। ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी शिक्षण कराया जा रहा है। कोविड-19 के इस दौर में छात्रों को गणित विषय को लेकर भय और चिंता नहीं हो इसके लिए डायट संस्थान द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्र को 1500, द्वितीय को 100 और तृतीय को 500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।