जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेंकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था कोविड महामारी में जरूरतमंदों को प्राथमिक सुविधाएं मुहैया कराने का काम कर रही है। मैड संस्था द्वारा ‘फिल गुड’ संस्था के सहयोग से ग्राम पुसोली, ग्राम गवाणी में सेंटर भी बनाए है। जहां पर जरूरतमंदों को प्राथमिक दवाइयां और जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
संस्था देहरादून के मैदानी क्षेत्रों के बाद अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी निरंतर सुविधाएं पहुंचा रही है। मैड द्वारा हाल ही में टिहरी जिले के बुराडी ग्राम सभा क्षेत्र में 60 परिवारों के लिये राशन वितरण कार्य किया गया था। संस्था पिछले दिनों से पौड़ी जिले के पाटीसैंण, दुगड्डा और पोखड़ा प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में और पुलिस के सहयोग से सतपुली क्षेत्र में जरूरी दवाइयां, मास्क, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, पीपीई किट का बांटी। समाज सेवी अनु पंत ने कहा कि इस अभियान में विकास पथ संस्था ने भी सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मैड संस्था का प्रयास है कि पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में प्रशासन का सहयोग किया। पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना बहुत जरूरी है। संस्था के अध्यक्ष करन, सदस्य, राहुल, समाज सेवी अनु पंत, सुधीर सुन्दरियाल आदि मौजूद थे।