पदोन्नति की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संगठन मुखर
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर मुखर हो गया है। गुरुवार को संघ के सदस्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप पदोन्नति की विज्ञप्ति जारी करने की मांग उठाई। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में कहा कि पूर्व में भी कई बार लिखित और मौखिक रूप से पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने का निवेदन किया गया, लेकिन अब तक सुनवाई न नहीं हुई है। पदोन्नति प्रक्रिया में इस प्रकार बरती जाने वाली उदासीनता इस बात का द्योतक है कि विभाग को न तो शिक्षा और न ही शिक्षक हित से कोई सरोकार है। कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया को लंबित रखने से शिक्षकों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे संगठन भारी रोष व्याप्त है।ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, उत्तराखंड फेडरेशन मिनिस्ट्रियल अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा, फेडरेशन मंडलीय मंत्री धीरेंद्र पाठक, प्रकाश जोशी, गिरिजा भूषण जोशी, गणेश भंडारी, सुरेंद्र भंडारी आदि शामिल रहे।