प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई शिक्षकों की पदोन्नति की मांग

Spread the love

चमोली। रविवार को कर्णप्रयाग में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जनपदीय अध्यक्ष दिगम्बर नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक ‌विद्यालयों में रिक्त एवं सृजित पदों के सापेक्ष यथाशीघ्र पदोन्नति की मांग उठाई। बैठक में वार्षिक स्थानांतरण से पूर्व सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की छात्रहित के दृष्टिगत मांग की गई। उच्च प्राथमिक में विषयवार रिक्तियों के अनुरुप सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी करने के लिए तत्काल विज्ञप्ति जारी करने को जनपदीय पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया, प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश आयु आरटीई के तहत 6 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही प्रवेश दिए जाने की बाध्यता पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों में आरटीई मानकों की कठोरता से जांच के उपरांत ही मान्यता प्रदान की जाए। जिन शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान से नहीं मिल पाया, उनकी सूची तत्काल जारी की जाए। बैठक में जिलामंत्री मुकेश नेगी, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह फर्स्वाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन रावत, उपाध्यक्ष पानू चौहान, डॉ. विजेंद्र कठैत, रमेश जोशी, नलिन रावत, दर्शन गिरि, संयुक्तमंत्री महिपाल चौहान, उपमंत्री राजेंद्र कठैत, संगठनमंत्री सुशीलराज, रघुवीर भंडारी, प्रचारमंत्री प्रेमा कठैत, उमेश नौटियाल, प्रेमबल्लभ नौटियाल, खुशाल सिंह, देवेंद्र सिनवाल, दिनेश बिष्ट, मनोज भट्ट, पुष्कर बिष्ट, राजेंद्र नेगी, सुरेंद्र बिनवाल, जगदीप रावत, यदुवीर बिष्ट, रणवीर नेगी, आलोक नौटियाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *