प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना
-क्वाड समूह को लेकर कही बड़ी बात
नईदिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं।वहां वह छठे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले क्वाड को लेकर कहा कि यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है। आइए उनका पूरा कार्यक्रम जानते हैं। कार्यक्रम के अनुसार, शिखर सम्मेलन में क्वाड नेता कैंसर रोगियों और उनके परिवारों पर प्रभाव, इस बीमारी को रोकने, पता लगाने, उपचार करने और इसे कम करने के लिए एक नयी महत्वाकांक्षी योजना शुरू करेंगे।इसके अलावा, क्वाड शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी नेता स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, आतंकवाद विरोधी और मानवीय सहायता पर चर्चा करेंगे।
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी क्वाड के नेताओं में शामिल ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।प्रधानमंत्री ने इस बैठक को लेकर जारी एक बयान में कहा, राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों और वैश्विक भलाई के लाभ के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्तों की समीक्षा और पहचान करने की अनुमति देगी।
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिका के साथ 2 समझौतों हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा और भारत-अमेरिका औषधि रूपरेखा पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन संघर्ष, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति जैसी वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी।इसी तरह 22 सितंबर को प्रधानमंत्री न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय की एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए 24,000 लोगों ने पंजीयन कराया है।