आरएसएस के 100 साल पर प्रधानमंत्री मोदी जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का

Spread the love

नईदिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया है। नई दिल्ली में स्थित डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में मनाए गए आरएसएस के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने 1963 में राजपथ (अब कर्तव्यपथ) पर निकाली गई आरएसएस की परेड से जुड़ा एक डाक टिकट और आरएसएस स्मारक 100 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया है।
आज जो डाक टिकट जारी हुआ है, उसमें स्वयंसेवकों के सेवा कार्य और 1963 में गणतंत्र दिवस की परेड की पुरानी तस्वीरों को शामिल किया गया है। कहा जाता है कि परेड तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर हुई थी, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान नागरिकों की एकजुटता की प्रतीक थी। आरएसएस भी इस क्षण को गर्व से देखता है। सरकार ने स्मृति को आरएसएस के 100 वर्ष पर विशेष स्मारक डाक टिकट में संजोया है।
कार्यक्रम में एक 100 रुपये का सिक्का भी जारी किया गया है, जो आरएसएस के 100 वर्ष पर विशेष स्मारक है। इस सिक्के में आरएसएस कार्यकर्ताओं को भारत माता के समक्ष उनकी पारंपरिक मुद्रा में दिखाया गया है, जो आरएसएस के प्रत्येक आयोजन और समारोह का मानक है। यह स्मारक सिक्का शुद्ध चांदी का बना है। सिक्के के पिछले भाग पर भारत माता को प्रणाम करते 3 स्वयंसेवक और सामने के भाग में अशोक स्तंभ का सिंह हैं।
0000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *