प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए विपक्ष से समर्थन मांगा

Spread the love

-उपराष्ट्रपति चुनाव
नईदिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की है। संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। बैठक में उम्मीदवार राधाकृष्णन भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सभी सांसदों से मिलवाया।
बैठक के दौरान मोदी ने राधाकृष्णन का परिचय देते हुए कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के जमीनी नेता हैं, उनका स्वभाव बेहद सहज है, जिससे राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते हैं। मोदी ने बैठक में सभी दलों से एनडीए उम्मीदवार का सर्वसम्मति से समर्थन करने का आग्रह किया और कहा कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए एक उत्कृष्ट पसंद थे। मोदी ने बताया कि उनका जीवन विवाद रहित है और वे बहुत विनम्र व्यक्ति हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में मोदी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को निशाने पर लेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया, फिर पानी भी बांट दिया। बाद में नेहरू को अपने इस फैसले पर पछतावा हुआ था।
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने अभी तक उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। संभावना है कि मंगलवार को इसका ऐलान हो जाए। इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोपहर 12:30 बजे संसद में सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है। विपक्ष इस बार एनडीए उम्मीदवार को वैचारिक मुकाबले के आधार पर चुनौती देने की सोच रहा है। इसके लिए उसने कई चर्चित नामों पर चर्चा शुरू की है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *