प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे; 2,200 करोड़ की परियोजनाएं शुरू कीं

Spread the love

-पहलगाम हमले का भी किया जिक्र
वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। यह उनका वाराणसी का 51वां दौरा है। वहां उन्होंने करीब 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि भी भेजी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भारी बारिश के बीच करीब 50,000 लोग सभास्थल पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भोजपुरी से शुरू किया। आगे उन्होंने कहा, मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की गई, उनके परिवार की पीड़ा, उन बेटियों की वेदना से मेरा हृदय तकलीफ से भर गया। मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले-चपाटे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान के कई सारे एयरबेस आईसीयू में हैं। पाकिस्तान दुखी है। ये तो सब कोई समझ सकता है, लेकिन पाकिस्तान का ये दुख समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से सहन नहीं हो रहा।
प्रधानमंत्री ने 565.35 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 269.10 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण, 127.97 करोड़ रुपये की लागत से 47 ग्रामीण पेयजल योजनाएं, 73.30 करोड़ की लागत वाली पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन मशीनें, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना शामिल हैं। इसके अलावा 36वीं वाहिनी में बहुउद्देशीय हॉल और 8 घाटों का पुनर्विकास समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत कुल 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई। इनमें वाराणसी के 2.21 लाख किसान भी शामिल हैं। इससे पहले उन्होंने 18 जून, 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी। प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, चश्मा समेत विभिन्न उपकरण भी बांटे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री की आज काशी में उपस्थिति सावन में ऐसे समय में हुई है, जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की ताकत का एहसास किया है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का आगमन काशी की धरती पर हुआ है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *