श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान श्रीनगर में 21 मार्च को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जायेगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि 21 मार्च को आईटीआई श्रीनगर के परिसर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला लगेगा। बताया कि मेले में पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं, आईटीआई प्रमाण पत्र धारक के साथ ही डिप्लोमा पॉलिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकॉम, बी फार्मा के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला युवाओं के अंदर छुपे कौशल द्वारा स्वयं के कैरियर उन्नयन के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी गूगल फार्म के माध्यम से मेले में प्रतिभाग से सम्बंधित सूचना दे सकते हैं। संजीव कुमार ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं मेले के दौरान भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। (एजेंसी)