उत्तराखंड

आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

योजना में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के परिवारों को किया जायेगा आच्छादित
योजना के तहत पूरे भारत में 30 लाख लाभार्थी होंगे लाभान्वित
लाभार्थियों के पी़एम़ विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं आई़डी़क कार्ड बनाये जायेंगे
लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में मिलेंगे एक लाख रूपये
हरिद्वार। हरिद्वार महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र सुश्री पल्लवी गुप्ता नोडल एजेंसी पीएम विश्वकर्मा योजना ने जानकारी देते हुये बताया है कि इस योजना का शुभारम्भ 17 सितम्बर,2023 को विश्वकर्मा दिवस के सुअवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा, जिसमें पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के परिवारों को आच्छादित किया जायेगा। इस योजना में 18 शिल्पों-बढईगिरी, नाव बनाने वाला, आरमोरर (कवचधारी), लोहार, हथौड़ा एवं टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, मूर्तिकार, सोनार, कुम्हार, जूता निर्माता, राज मिस्त्री, टोकरीध् चटाई व झाडू निर्माता, पारम्परिक गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने की जाल बनाने वाला, को सम्मिलित किया गया है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिये आवेदन की प्रक्रिया के तहत आवेदक को अपना पंजीकरण करवाना होगा, आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये, आवेदनकर्ता द्वारा पूर्व विगत 5 वर्षों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहताण एवं लाभ न लिया गया हो तथा पी़एम़ स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के लाभार्थी द्वारा यदिाण चुकता कर दिया गया है तो वे पात्र माना जायेगा, योजनान्तर्गत पंजीकरण एवं लाभ परिवार के एक ही व्यक्ति को दिया जायेगा, सरकारी सेवा में कार्यरत एवं उसके परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे, आवेदन का सत्यापन ग्राम पंचायात प्रमुखध्यूएलबी प्रमुख और जिला कार्यान्वयन समिति द्वारा किया जायेगा, समस्त भारत में 30 लाख लाभार्थियों के लिए यह योजना बनाई गई है।
योजनान्तर्गत लाभ क्रेडिट सपोर्ट के अन्तर्गत लाभ्यार्थियों के पी़एम़ विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं आई़डी़क कार्ड बनाये जायेंगे, प्रथम किश्त एक लाख रूपया (18 महीने के भुगतान हेतु) द्वितीय किश्त दो लाख (30 महीने के भुगतान हेतु ) तथााण पर ब्याज दर 5 प्रतिशत होगी, योजनान्तर्गत कुल ब्याज का 8 प्रतिशत टूट सीमा के अधीन भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तथा क्रेडिट गांरटी शुल्क भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा ।
कौशल अपग्रेडेशन के तहत इस योजना में प्रथम प्रशिक्षण 5 दिवसीय एवं द्वितीय 15 दिवसीय का प्राविधान रखा गया है तथा 500 रूपये की प्रतिदिन की दर से मानदेय भी देय होगा । जहां तक टूल किट सहायता का प्रश्न है ई- वाउचर के माध्यम से 15,000 रूपये देय होगें । योजना के अन्तर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये प्रति माह अधिकतम 100 रूपये के लेनदेन के अधीन, प्रति लेनदेन पर एक रूपया प्रतिदिन का प्रोत्साहन दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!