श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एनईपी के सारथियों द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की 40 टीमों ने भाग लिया। छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके विभिन्न पहलुओं की समझ को मजबूत के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में एनईपी से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को पूछा गया। प्रतियोगिता में राजकुमार मंडल, सत्यम साहू और अक्षय कुमार चौहान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंस वर्मा सक्षम, प्रताप सिंह और प्रखर मिश्रा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लता, सती, हिमांशी पंवार और मधु की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। मौके पर गढ़वाल विवि के एनईपी समन्वयक प्रो. प्रशांत कंडारी, डॉ. ठाकुर देव पांडे, डॉ. चंद्रशेखर जोशी सहित एनईपी सारथी अभिषेक झा, रिया करन, अर्पित वर्मा, लक्ष्मी नारायण, अलापनी जेपी, अनुपम आयुष और अखिलेश प्रसाद आदि मौजूद थे। (एजेंसी)