24 घंटे बाद सरयू नदी से बरामद हुआ प्रिंस का शव
बागेश्वर। सरयू नदी से प्रिंस का शव 24 घंटे बाद नैनीताल से पहुंचे गोताखोरों ने निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता व चाचा शव लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली से 27 मई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 25 वर्षीय प्रिंस पाल पुत्र विरेंद्र पाल निवासी मोतीबाग नई दिल्ली, राहुल पुत्र मदनलाल मिश्रा निवासी शाहजहांपुर, अक्षय पुत्र सुभाष निवासी स्वामी दयानन्द कलोनी, डी-52 नई दिल्ली, खुशाल पुत्र बुधप्रकाश निवासी डी 62 नई दिल्ली, पंकज कुमार पुत्र सुरेश लाल निवासी तल्ला बिलौना बागेश्वर हाल निवासी मोतीबाग दिल्ली रविवार की सुबह बिलौना पहुंचे थे। कुछ देर घर में आराम करने के बाद पंकज समेत पांचों युवक सरयू में नहाने चले गए। नहाते वक्त करीब 11 बजे 25 वर्षीय प्रिंस गहरे पानी में डूब गया। दमकल कर्मी और एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार को नैनीताल से खोताखोरों की टीम पहुंची। उसके बाद दोबारा रेस्क्यू अभियान चला। 24 घंटे के बाद करीब 11 बजे प्रिंस का शव नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर शव को मर्चरी में रख दिया। करीब 12 बजे मृतक के पिता वीरेंद्र पाल व उसके चाचा बागेश्वर पहुंचे। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। देर शाम दोनों शव लेकर दिल्ली रवाना हो गए। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मामले में किसी ने तहरीर पुलिस में नहीं सौंपी है, अलबत्ता पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है।