श्लोचोच्चारण में प्रिंसी नैथानी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लाक पौड़ी की संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के खंड संयोजक रामेश्वर प्रसाद डोबरियाल ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में जीआईसी पौड़ी, संस्कृत नृत्य में सविम तिमली, समूहगान में राउमावि उफल्डा, आशुभाषण में राआइंका पौड़ी के प्रियांशु कुमार, श्लोचोच्चारण में सविमं क्यूंकालेश्वर की प्रिंसी नैथानी, वाद-विवाद में राकउमावि ल्वाली की दीपिका, वरिष्ठ वर्ग में राआइंका पौड़ी, संस्कृतनृत्य में सविम तिमली, समूहगान में राकइंका पौड़ी, आशुभाषण में राआइंका पौड़ी के प्रियांशु रावत, श्लोकोच्चारण में राकइंका पौड़ी की भूमिका नौटियाल, वाद-विवाद में राकइंका पौड़ी की रेशमा व श्रियांशी ने पहला स्थान हासिल किया।