रुद्रपुर। राजकीय शिक्षक संघ ब्लक इकाई पदाधिकारियों ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों को हो रही समस्याओं का समाधान करने की मांग की। बीईओ को सौंपे ज्ञापन में संघ के ब्लक अध्यक्ष बंशीधर पांडेय ने कहा कि अटल उत्ष्ट स्कूलों में सीबीएसई की परीक्षा में परीक्षाफल संतोषजनक नहीं आने से शिक्षकों पर जवाबदेही न समझा जाए। समीक्षा कर इनका समाधान निकालने की प्रक्रिया अपनानी चाहिए। गदरपुर बीईओ भाष्करानंद पाण्डेय को सौंपे गए ज्ञापन में दिनेशपुर के हरिदासपुर प्रधानाचार्य के द्वारा शिक्षिकाओं पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा गया कि शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न यदि बंद नहीं हुआ तो जिला स्तर के शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षिकाओं और छात्राओं के हित में प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। संघ के महामंत्री मनोज राय उर्फ मुन्ना ने कहा कि किसी भी स्तर से दुर्गम और सुगम श्रेणी के आधार पर भेदभाव नहीं करने की बात कही। वहीं हरिदासपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मंदाकिनी शर्मा ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। स्कूल के कुछ शिक्षक स्कूल के नियमों का पालन करना नहीं चाहती है। इस मौके पर ब्लक शिक्षक संघ अध्यक्ष बंशीधर पांडेय, महामंत्री मनोज राय उर्फ मुन्ना समेत अन्य शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लक इकाई के द्वारा संबंधित प्रधानाचार्य के व्यवहार को लेकर शिक्षकों के संतुष्ट न होने को लेकर ज्ञापन दिया है। प्रधानाचार्य को सूचित किया गया है कि शिक्षकों के साथ बैठकर मामले का समाधान निकालें। – भास्करानंद पांडे, बीईओ गदरपुर