प्राचार्य ने टीवी रोगी को लिया गोद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य सहित रोवर्स/रेंजर्स, एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारियों ने एक-एक टीवी रोगियों को गोद लिया। इस मौके पर टीवी रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित किये गये।
बुधवार को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अभियान को सराहनीय बताते हुए एक टीबी रोगी को गोद लिया तथा उसके स्वास्थ्य की देख रेख का संकल्प लिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को नि:क्षय मित्र बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रेजर्स प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी, रोवर्स प्रभारी डॉ. नवरत्त सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र चौहान, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रोशनी असवाल एवं डॉक्टर सरिता चौहान उपस्थित रहे।