फरकंडे गांव में प्राचार्य ड़ पंत ने किया दुग्ध उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
चमोली। विकासखंड गैरसैंण के राजकीय पीजी कलेज गैरसैंण से सटे गांव फरकंडे में गुरुवार को प्राचार्य ड़ डीसी पंत ने दुग्ध उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर डा़ सुमित पशु चिकित्सक चिकित्सक डेयरी दुग्ध संघ सिमली द्वारा मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को पशुओं की बीमारी, टीकाकरण, उपचार, पशु सुरक्षा, दुग्ध उत्पादन व दूध से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महा विद्यालय प्राचार्य ड़ पंत ने इस प्रकार की कार्यशालाओं का होना आवश्यक बताते हुये कहा कि पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपना कर इससे रोजगार का जरिया बनाया जा सकता है। इस मौके पर ड़ रामचंद्र नेगी, ड़ हरेश राम, इंद्रा फनियाल, प्रेम सिंह सिराणी, कमला फनियाल,कला देवी सहित कई प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।