जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज उमरावनगर में पूर्व प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट के सेवानिवृत्त होने के उपरांत नवीन प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से नवीन प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रबन्धक अमित अग्रवाल और विद्यालय अध्यक्ष मोहनलाल ममगाईं ने नवीन प्रधानाचार्य से पूर्व की भांति व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए कार्यों को गति देने की आशा की है। पूर्व प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट ने कहा कि नवीन प्रधानाचार्य विद्या भारती व विद्यालय की नीति से परिचित हैं। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि जो दायित्व उनको दिया गया है, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।