जीजीआईसी थत्यूड़ की प्रधानाचार्य आरती को मिला आईकन अवार्ड
नई टिहरी। रुड़की के नगर निगम सभागार में आयोजित अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लाक की जीजीआईसी थत्यूड़ की प्रधानाचार्या आरती चितकारिया को 2023 के टीचर्स आईकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। आईकन अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष देश के ऐसे शिक्षाविदों को समर्पित किया जाता है। जिन्होंने अपने बूते पर अपने कार्य क्षेत्र में न सिर्फ उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं, बल्कि जो विद्यालय, विद्यार्थियों और समाज में अपने अनुकरणीय प्रयासों के बल पर अपने कार्यक्षेत्र में पहचाने जाते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 – नवाचार और सम्भावनाएं विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले विद्वान शिक्षाविदों द्वारा अपने सशक्त विचार व्यक्त किये गए। अवार्ड देने वालों में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल एवं राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखंड की पूर्व निदेशक डा प्रिया जाडू एवं एससीईआरटी के निदेशक ष्णानन्द बिजल्वाण शामिल रहे।
प्रधानाचार्या आरती चितकारिया की इस उपलब्धि पर उनके स्टाफ, मित्रों व परिजनों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यूपी लोक सेवा आयोग से चयनित आरती चितकारिया टिहरी जिले से पूर्व चमोली, पौड़ी व हरिद्वार जिले में भी विभिन्न विद्यालयों में बतौर प्रवक्ता तथा प्राचार्या के रूप कार्य कर चुकी हैं। निरन्तर साहित्य सृजन भी कर रही हैं। इन्हें दिल्ली में साहित्य सारथी सम्मान, लखनऊ में समाज भूषण एवम शब्द साधक सम्मान, उज्जैन में उत्ष्ट सेवा सम्मान, नई दिल्ली में प्रसिद्घ कवि एवम पद्मभूषण सुरेन्द्र शर्मा के हाथों रचनात्मक प्रतिभा शिक्षक सम्मान एवं हिंदी सारथी सम्मान, साक्षरता प्रहरी सम्मान, ग्वालियर में ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड मिल चुके हैं।