प्राचार्य ने किया मेडिटेशन सीरीज का शुभारंभ
नई टिहरी : प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने महाविद्यालय परिसर में मेडिटेशन सीरीज का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को फिट रखना बड़ी चुनौती है। छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के स्टाफ को चाहिए कि नियमित रूप से योग, ध्यान को अपनाएं। मानसिक तनाव को देखते हुए सभी को ध्यान की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। महाविद्यालय में संयोजक डॉ. पदमा वशिष्ठ, डॉ. आशा डोभाल, डॉ. भारती जायसवाल और डॉ. पूनम तिवारी की ओर से यह सीरीज शुरू की गई है। (एजेंसी)