राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य ने ली प्राध्यापकों की बैठक
काशीपुर। राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो़क कमल किशोर पांडे की अध्यक्षता में परीक्षा विभाग तथा आईक्यूएसी ने प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप परीक्षा में हुए परिवर्तन की जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें परीक्षा प्रभारी ड आदर्श चौधरी ने आगामी सम सेमेस्टर की परीक्षा नियमों में हुए परिवर्तनों की जानकारी दी। इसमें उन्होंने विस्तार से बताया की इन परीक्षाओं में परीक्षार्थी द्वारा पेंसिल से कपियों पर अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर प्रश्न पत्र कोड इत्यादि परीक्षा की कपी पर लिखी जानी है। कुमायूं विश्वविद्यालय द्वारा नई कपियां का परीक्षाओं हेतु प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें प्रथम पेज पर ओएमआर शीट लगी हुई होगी और इस शीट को सावधानीपूर्वक भरना होगा, ताकि रिजल्ट प्रोसेस करने में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों को परीक्षा में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा की परीक्षा के नियमों में हुए परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए कक्ष निरीक्षक अत्यंत संवेदनशीलता के साथ परीक्षा कार्य मे सहयोग करें तथा छात्रों को इससे अवगत करवाएं। ड़ रीता सचान ने बताया कि छात्र हित में लोकसभा चुनाव के मध्य कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसमे सभी का सहयोग है।