दुगड्डा में निजी क्लीनिक पर छापा, सील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोती बाजार दुगड्डा में एक डॉक्टर को बिना अनुमति के निजी क्लीनिक संचालित करना महंगा पड़ गया है। मंगलवार को तहसीलदार कोटद्वार ने दुगड्डा में छापेमारी की। इस दौरान क्लीनिक के संचालन में तमाम अनियमितताएं पाई गई। जिस पर तहसलीदार ने अग्रिम आदेश तक क्लीनिक को सील कर दिया है।
प्रशासन की जांच व कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि मोती बाजार दुगड्डा में स्थित निजी क्लीनिक के संबंध में पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर क्लीनिक में छापा मारा गया। इस दौरान क्लीनिक संचालक संचालन के संबंध में कोई भी आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। क्लीनिक में कुछ एक्सपायरी डेट की दवाईयां भी मिली है। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि क्लीनिक संचालन के संबंध में दस्तावेज न होने और एक्सपायरी डेट की दवाईयां मिलने पर क्लीनिक को अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया गया है। टीम में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉ. नाजिम अली, नायाब तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश राणा आदि शामिल थे।