रोजगार से जुड़े विकास कार्यो को प्राथमिकता दें : रावत
पिथौरागढ़। पांच दिवसीय जनपद भम्रण पर पहुंचे सीएम के प्रमुख सलाहकार डॉ. रघुवीर सिंह रावत दूसरे दिन भारत-नेपाल स्थित धारचूला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमांत में संचालित विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से रोजगार से जुड़े विकास कार्यो को प्राथमिकता देने को कहा है। ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो। ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख धनसिंह धामी ने सीएम के प्रमुख सलाहकार डॉ. रावत का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सीमांत की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीमांत के विकास के लिए सीएम गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। बाद में उन्होंने अधिकारियों से बैठक कर विकास कार्यो के बारे में जाना। उन्होंने अधिकारियों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को कहा है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर रही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कहा इससे पलायन तो रूकेगा ही साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी। बाद में उन्होंने घटधार पहुंचकर आपदा से बचाव कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा,नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गर्ब्याल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक नबियाल, रुकुम बिष्ट, हरीश धामी, रविन्द्र ठगुन्ना, प्रधान संगठन के अध्यक्ष पूरन ग्वाल, गोपाल सिंह मौजूद रहे।