जसपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनवाना प्राथमिकतारू आदेश
काशीपुर। दूसरी बार विधायक बने आदेश चौहान को बधाई देने वालों का कार्यालय पर तांता लगा हुआ है। विधायक ने रोडवेज बस अड्डा, खेल स्टेडियम और भोगपुर को राजस्व ग्राम बनवाने को पहली प्राथमिकता बताया।
शुक्रवार को कार्यालय पहुंचे विधायक चौहान को आशा कार्यकत्रियों ने बुके देकर बधाई दी। साथ ही अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद ड़ एमपी सिंह, राजकुमार सिंह, रूबी खातून समेत काशीपुर कांग्रेस संगठन के संदीप सहगल, मुर्शरफ हुसैन आदि ने मुबारकबाद दी। विधायक ने बताया वह सबसे पहले जसपुर में रोड बस अड्डा शुरू करायेंगे। ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो। कहा खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए वह खेल स्टेडियम भी बनवायेंगे। ग्राम भोगपुर को सीएम पुष्कर धामी ने राजस्व ग्राम घोषित किया था। इस बार गांव को राजस्व ग्राम बनवाकर ही मानेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया पिछली बार के मुकाबले इस बार और अच्छी तरह से काम होंगे।