जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार शहर में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वह गंभीरता से कार्य कर रही है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहर में एलटीआई 11 केवी लाइन व विभिन्न स्थानों पर विद्युत लाइन सुदृढीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
सोमवार नजीबाबाद चौराहे के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विस अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में 4 करोड़ 36 लाख की लागत से विद्युत व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। नए घरों के बनने से जगह-जगह तार व पोल की जरुरत महसूस हो रही है। कहा कि जल्द ही अन्य कार्यों के टेंडर कर इन्हें भी धरातल पर रंग दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी विद्युत को बचाने की अपील की। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही सौर ऊर्जा योजना का आधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि पुंडीर, मनोज पांथरी, एनएस बिष्ट, रवि रजोरा, कमल नेगी, सुभाष पांडे, कुलदीप रावत, नीरू बाला खंतवाल, नंदकिशोर कुकरेती आदि मौजूद रहे।