स्वास्थ्य सेवा सुधारना होगी प्राथमिकता: राजकुमार पोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने कहा है कि निर्माणाधीन बस अड्डे को जल्द पूरा करने के साथ ही सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करना व लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना प्राथमिकता होगी। पौड़ी आरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर को 5738 के बड़े अंतर से हराया। इस सीट पर भाजपा ने लगातार दूसरी बार विजय हासिल की। शनिवार को पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में राजकुमार पोरी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। कहा कि पौड़ी में बन रहे बस अड्डे का निर्माण जल्द पूरा करवाने के साथ ही सड़कों के गड्ढ़ों का जल्द सुधारीकरण करना प्राथमिकता होगी। कहा कि विधानसभावासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार भी जताया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने भी नवनिर्वाचित विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखिरयाल, जसपाल सिंह रावत आदि ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए सकारात्मक कदम उठाने की मांग की गई। इस मौके पर भक्ति शाह आदि कार्यकर्ता शामिल थे।