दशहरे की पूर्व संध्या पर हरिद्वार जेल से फरार कैदी गिरफ्तार

Spread the love

-यमुनानगर के जगाधरी से चाकू के साथ दबोच
हरिद्वार। हरिद्वार जेल ब्रेक में फरार विचाराधीन कैदी रामकुमार को शुक्रवार को यमुनानगर की जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने चाकू के साथ दबोच लिया। सिडकुल पुलिस जगाधरी के लिए रवाना हो गई है। फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस यूपी के कई शहरों में दबिश देती रही लेकिन फरार कैदी हरियाण के जगादरी में पकड़ा गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कैदी रामकुमार को बी वारंट पर यहां की जेल में लाया जाएगा। घटना दशहरे की पूर्व संध्या पर घटित हुई थी। जेल कैंपस में रामलीला मंचन के दौरान कैदी पंकज 28 वर्ष पुत्र मगन लाल निवासी गोलभट्टा रुड़की और रामकुमार 24 वर्ष पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धौनीपुर गोण्डा यूपी फरार हो गए थे। जबकि तीसरा कैदी छोटू जो फरार नहीं हो सका था। प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर डिप्टी जेलर प्यारे लाल समेत छह जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। इधर, फरार कैदियों की तलाश के लिए एसआईटी गठित कर दी थी। पुलिस ने फरार कैदियों की सहायता करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इधर, कैदियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई थी। शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस से जगाधरी सिटी पुलिस ने संपर्क साधकर रामकुमार के चाकू के साथ गिरफ्त में आने की जानकारी दी।
जगाधरी सिटी पुलिस की गिरफ्त में आए कैदी रामकुमार ने वहां एक रहने की तैयारी कर ली थी।उसने ऐ कमरा भी किराए पर ले लिया था। पहचान छुपाने के लिए अपने बाल छोटे कर लिए थे, इसके साथ साथ अपनी मूंछे बड़ी कर ली थी, जिससे कोई उसे पहचान न पाएं।
यूपी के मुजफ्फरनगर घूमती रही पुलिस
शूटर पंकज की आखिरी लोकेशन मुजफ्फरनगर में मिलने के बाद पुलिस की निगाहें वहां ही गढ़ी हुई थी। एक पुलिस टीम वहां डेरा भी डेरा हुए है। एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शूटर पंकज अभी भी पहेली बना हुआ है, जिसे लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्कता का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *