प्रीतम भरतवाण के गीत और जागरों पर झूमे श्रोता

Spread the love

ऋषिकेश। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर शुक्रवार को जीएमवीएन में तैयारियां शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। गढ़वाल मंडल विकास निगम निदेशालय में हुई बैठक में ग्लोबल योग एलायंस के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस योगाचार्य डॉ. गोपाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट के निकट स्वामीनारायण योगा घाट पर मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन होना है। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने इसी गंगा तट पर योग की कई विधाओं को हासिल कर योग को मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रस्तुत किया। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा कि योग पद्धति हमारी सनातनी संस्कृति की पद्धति है। यह न तो पुरातन है और ना नूतन। बल्कि हमारे जीवन के साथ हमारी सभ्यता के साथ चलती आई है। उन्होंने ऋषिकेश को नैसर्गिक सौंदर्य का अनुपम उपहार के बताते हुए कहा कि ऋषिकेश योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के रूप में पहचान रखता है। नगर पालिका मुनिकीरेती रेती से प्रतिनिधित्व कर रहे सेनेट्री इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट ने कहा कि योग महोत्सव को स्वच्छ और निर्मलता के साथ वृहद स्तर पर आयोजित करेंगे, जिसमे सभी की सहभागिता अनिवार्य है। जीएमवीएन के प्रबन्धक निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा कि मार्च में होने वाले योग महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है। बैठक में एस्ट्रो वर्ल्ड संस्थापक ज्योतिषाचार्य सोनिया राज, देवभूमि मां गंगे चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रीना उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *