उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप कर लगानी पड रही राज्य सरकार को फटकार : प्रीतम सिंह
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी रोकने के लिए हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है तथा बार-बार उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को फटकार लगानी पड रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। चाहे वह कोरोना महामारी की रोकथाम का मामला हो या बढते ब्लैक फंगस के मामलों का राज्य की बिगडती स्वास्थ्य सेवाओं से साबित हो चुका है कि भाजपा सरकारों को आम जन की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना न्यायालय के फटकार के राज्य सरकार एक भी कदम बढाने को तैयार नहीं है तथा हर मामले में न्यायालय को सरकार को हांकना पड़ रहा है तथा फटकार लगानी पड रही है इससे पूर्व भी मा0 उच्च न्यायालय से कई मामलों में समय-समय पर दर्जनों बार राज्य की भाजपा सरकार को फटकार लग चुकी है। डॉ0 प्रतिमा सिह ने कहा कि अब कोरोना मामलों की टैस्टिंग में राज्य सरकार आईसीएमआर के दिशा निर्देशों की अनदेखी कर रही है जिसके लिए न्यायालय ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार टैस्टिग दर कम करके कोरोना के आंकडे छुपाने का प्रयास कर रही है। न्यायालय ने राज्य सरकार की अकर्मण्यता पर प्रश्न खडे करते हुए स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ऐसा कर राज्य की जनता को धोखा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने केन्द्र पर भी टिप्पणी की है कि राज्य सरकार की मांगों को पूरा क्यों नही किया जा रहा है न्यायालय ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिये कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के कोटे को 183 मैट्रिक टन से बढ़ा कर 300 मैट्रिक टन करे तथा भवाली में 100 बैड का कोविड सैन्टर बनाये। चूंकि कोरोना महामारी अब पहाडों पर भी पैर पसार चुकी है जिसके लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति अवरूद्ध नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार चारधाम यात्रा मामले में भी मा0 न्यायालय ने सरकार को सख्त निर्देश दिये हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलानी पड रही है तथा हर मामले में मा0 न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार को हाईकोर्ट चला रही है।