पृथ्वीराज की फिल्म आई, नोबॉडी का पहला लुक, पहला पोस्टर रिलीज

Spread the love

साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन एक बार फिर दर्शकों के सामने एक दमदार किरदार के साथ लौट रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘आई, नोबॉडीÓ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया। इस खास मौके को निर्देशक निसाम बशीर के जन्मदिन से जोड़कर और भी खास बनाया गया।
पहले लुक में पृथ्वीराज सुकुमारन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वो कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं और उनके सामने भारी भीड़ दिखाई दे रही है। बैरिकेड्स और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि फिल्म की कहानी सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होगी। फैंस इस लुक को देखकर उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यह फिल्म पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और ई4 एक्सपेरिमेंट्स के बैनर तले बनाई जा रही है। प्रोड्यूसर सुप्रिया मेनन, मुकेश आर. मेहता और सीवी सारथी हैं। अप्रैल में पूजा और मुहूर्त शॉट के साथ शूटिंग की शुरुआत हुई थी। अब फर्स्ट लुक ने फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है।
आई, नोबॉडीÓ में सिर्फ पृथ्वीराज ही नहीं बल्कि कई जाने-माने चेहरे दिखाई देंगे। इनमें पार्वती थिरुवोथु, अशोकन, मधुपाल, हक्किम शाजहान, लुकमान अवरन, गणपति और विजय फोर्ट शामिल हैं। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कास्ट देखकर यह साफ है कि दर्शकों को एक पावरफुल परफॉर्मेंस से भरपूर फिल्म मिलने वाली है।
इसके अलावा, पृथ्वीराज जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायराÓ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में होंगी। अप्रैल में करीना ने फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि वह प्रिथ्वीराज के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *