मानकों के विपरीत चल रहे निजी अस्पताल को किया सील
रुद्रपुर। सोमवार को रुद्रपुर रोड पर मानकों के विपरीत चल रहे निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसीएमओ ड़ हरेन्द्र मलिक ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पूरी रिर्पोट बनाकर उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। पिछले काफी दिनों से स्वास्थ्य विभाग को रुद्रपुर रोड स्थित जे-क्यू हस्पिटल बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। सोमवार को एसीएमओ ड़ हरेन्द्र मलिक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की साथ जे-क्यू हस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामिया मिलीं। ड़ मलिक ने बताया कि मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल का वैध रजिस्ट्रेशन दिखाने में असमर्थ रहे। अस्पताल में एक गर्भवती की मेजर अपरेशन से डिलवरी कराने की पुष्टि हुई है। एक ओर अस्पताल प्रबंधन सर्जन का नाम बताने से कतरा रहा है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल का अपरेशन थियेटर भी मानको के विपरीत पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती महिला को एम्बूलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रपुर में रेफर कर दिया। एसीएमओं ड़ हरेन्द्र मलिक ने तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी की मौजूद्गी में अस्पताल को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल को नोटिस जारी कर उच्चाधिकारों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।