प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक ने एसबीआई की पौड़ी शाखा पर लगाया लापरवाही का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एसडीकेडी एजुकेशनल एकेडमी पदमपुर कोटद्वार के प्रबंधक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा पौड़ी की लापरवाही से एक माह गुजर जाने के बाद भी स्कूलों का आरटीई का पैसा उनके खातों में स्थानान्तरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पौड़ी दो बार बैंक से सम्र्पक कर चुका है, लेकिन बैंक अपनी मनमानी कर रहा है। बैंक की लापरवाही की शिकायत को लेकर प्रबंधक ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, रीजनल मैनेजर, जनरल मैनेजर सहित बैंकिग लोकपाल को ई-मेल किया है।
एसडीकेडी एजुकेशनल एकेडमी पदमपुर कोटद्वार के प्रबंधक विमल ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि इस संबंध में विगत 16 मई को जिलाधिकारी पौड़ी को शिकायती पत्र भेजा गया था, लेकिन उस पर भी अभी तक कोई अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब स्कूल के खाते में पैसा नहीं आया तो सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पौड़ी से सम्पर्क किया गया, जांच में विघालय के खाता संख्या में त्रुटि पाई गई। जिसका सामाधान विघालय प्रबंधक ने स्वंय एसबीआई शाखा पौड़ी में करवा दिया था। बैंक के मेल, संबंधित कर्मचारी के मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सअप कर सभी आवश्यक जानकारी दे दी थी, परन्तु आज तक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पौड़ी से संबंधित खाते में धनराशि निर्गत नहीं की है। विमल ध्यानी ने कहा कि जब इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क किया गया तो बैंक की ओर से जानकारी दी गई कि इन दिनों केवल पैसों का लेन-देन एनईएफटी एंव आरटीजीएस से ही करना है। इस महामारी के काल में विघालय प्रबंधन को शिक्षकों के वेतन सहित अन्य वित्तीय कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि मंगलवार तक बैंक खाते में पैसा नहीं आता है तो बैंक शाखा में धरना देने को मजबूर होगें।