प्रिया रावत व आयुष डोबरियाल दौड़ा सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान दौड़ में प्रिया रावत व आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य जानकी पंवार ने किया। 1500 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में प्रथम प्रिया रावत, द्वितीय संध्या, तृतीय स्नेहा रही, छात्र वर्ग में आयुष डोबरियाल, अफसान, सचिन सिंह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। 200 मीटर छात्र वर्ग में अशफाक अली, आसिफ, मनदीप सिंह, छात्रा वर्ग में ललिता रावत, आरती रावत, स्नेहा रावत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। चक्का प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम गौरव सिंह, द्वितीय शिवांशु शाह, तृतीय कपिल कुमार रहे। 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग मे प्रथम ललिता रावत, द्वितीय संध्या, तृतीय निकिता भट्ट रही। छात्र वर्ग प्रथम आसिफ अली, द्वितीय अशफाक अली, तृतीय मनदीप सिंह रहे। भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में सुशांत रावत, सुमित सिंह, हिमांशु रावत, छात्रा वर्ग में प्रथम शीतल, द्वितीय सलोनी, तृतीय ईशा रही। वहीं, महाविद्यालय के सभी पुरुष प्राध्यापक और कर्मचारी की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चंडी प्रसाद, द्वितीय स्थान मोहम्मद दीन खान, तृतीय स्थान डॉ. जुनिश कुमार ने प्राप्त किया। महिला प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग की म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान डॉ. नंदी, द्वितीय प्रो. आशा देवी, तृतीय हेमलता रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य जानकी पंवार ने सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. सुषमा थलेड़ी, डॉ. शोभा रावत, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. नंदी गड़िया, डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. भागवत सिंह रावत, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. हितेंद्र विशनोई, डॉ. सुनीता नौटियाल, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. अरुणिमा, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. कविता रावत, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. श्रद्धा, डॉ. प्रियम अग्रवाल, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. ममता रावत, डॉ. अंजू थपलियाल, डॉ. सुमन कुकरेती, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. सोमेश धौढियाल, डॉ. अमित गौड़, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. दया किशन जोशी, डॉ. रश्मि बहुखंडी, डॉ. संदीप किमोठी आदि मौजूद रहे।