प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान का कार्यक्रम आयोजित
पूर्व सैनिक व समाजसेवी महिलाएं सम्मानित
बागेश्वर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लक कांग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व़इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दोनों को याद किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों, समाजसेवी महिलाओं को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जिलापंचायत हरीश ऐठानी व नगर पंचायत कपकोट गोविंद सिंह बिष्ट मौजूद रहे। इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, सभासद दीपक ऐठानी, प्रवीण ऐठानी ,प्रमोद उपाध्याय, ममता मेहता, दिव्या कपकोटी, नीमा बिष्ट, हरीश कोरंगा, मदन मेहता आदि मौजूद रहे।