पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की प्रियंका रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ईट राइट इंडिया मूवमेंट की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें दुगड्डा, रिखणीखाल, यमकेश्वर, ज़हरीखाल, द्वारीखाल विकास खंडों के एनएसएस इकाइयों के 100 से अधिक स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन विषय पर पेंटिंग , भाषण तथा नाटक प्रतियोगिता आयोजित कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जयदीप बिष्ट (चिकित्सा अधिकारी ‘राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोटद्वार), जगमोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य (राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार ),महेंद्र कुमार अग्रवाल ,समाजसेवी एवं अध्यक्ष पीटीए (राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार), परितोष रावत जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल, शिक्षाविद मनमोहन चौहान एवं सादर सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जनपद समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी एवं मास्टर ट्रेनर परितोष रावत ने पी.पी.टी. के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईट राइट इंडिया मोमेंट भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की एक पहल है। जिसकी टैगलाइन स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन है। उन्होंने बताया कि हमें अपने खानपान में दलहन, अनाज, फल एवं सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। नमक चीनी तेल का कम से कम उपयोग करना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. जयदीप बिष्ट ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि जंक फूड के अधिक इस्तेमाल से आज हम बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं। हम अपनी जीवन शैली एवं खानपान को सही करके अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार जगमोहन सिंह रावत ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बच्चों को बेहतर खानपान के साथ-साथ सही जीवन शैली एवं दिनचर्या को अपनाने पर बल दिया। पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने खानपान में क्षेत्रीय उत्पादों को शामिल करना चाहिए। हम अधिक से अधिक ऑर्गेनिक उत्पादों को अपने भोजन में स्थान दें। उन्हें अपने भोजन में स्थान दें। इस अवसर पर शिक्षाविद मनमोहन सिंह चौहान, सादर सिंह रावत, हिमांशु द्विवेदी, भारत सिंह नेगी, संतोष नेगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत ने किया। इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की प्रियंका ने प्रथम स्थान, आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार की साक्षी ने द्वितीय स्थान, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड की मनीषा तथा टीसीजी पब्लिक स्कूल के शौर्य सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में कुमारी रोजी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार ने प्रथम, अनिता एवं वंश राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी शीतल श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के छात्रों के द्वारा भोजन बेहतर जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिताओं के निर्णायक मनमोहन सिंह चौहान हिमांशु द्विवेदी सादर सिंह रावत थे।