महाविद्यालय की भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका रही अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिध।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में जी-20 कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने की। उन्होंने स्वास्थ्य को जीवन का आधार बताते हुए स्वस्थ रहने के मूलमंत्र छात्र-छात्राओं के साथ साझा किए। भारत में स्वास्थ्य सुविधाएं, चुनौतियां एवं अवसर नामक शीर्षक पर आयोजित प्रतियोगिता में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परिणाम में बीए द्वितीय वर्ष की प्रियंका ने प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष की रिया चौधरी ने द्वितीय और बीएससी फाइनल वर्ष की सुनैना जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. भोलानाथ, डॉ. गीता रावत शाह एवं गिरीश चंद्र ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग शर्मा ने किया। उन्होंने ई-रक्तकोष एप व हैल्थ आइडी आयुष्मान कार्ड की भी जानकारी दी। डॉ. कपिल ने मद्यपान व धूम्रपान न करके स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में अरविंद सिंह, प्रो. अशोक कुमार मित्तल, डॉ. इंदू मलिक, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. कपिल, डॉ. विनय देवलाल, डॉ. उषा सिंह, मनीषा सरवालिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *