जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रियांशी व किरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डा. इंदु तिवारी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिनियम की जानकारी दी। कहा कि आरटीआई अधिनियम ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही को बढ़ाने का कार्य किया है। कार्यक्रम के संयोजक डा. प्रदीप कुमार वर्मा व सतेंद्र कुमार ने सूचना का अधिकार अधिनियम की उपयोगिता के बारे में बताया। कहा कि लोकतंत्र में जनता का यह एक बड़ा हथियार है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के तहत सूचना का अधिकार के पक्ष में प्रियांशी, शिवांगी व लता क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। जबकि, विपक्ष में किरन, रौनक रावत व रितिका ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी, रितिका व मेघा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर डा. अर्चना, डा. हरीश चंद्र जोशी, डा. पवन कुमार, डा. दानिश मसूद, डा. पृथ्वी राज, डा. प्रवीण कुमार, प्रियंका मैठाणी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. साधना त्रिपाठी ने किया।