जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सूचना का अधिधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आरटीआई वीक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानी स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा गढ़वाल में वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि आरटीआई अधिनियम ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद की है। प्राध्यापक सतेंद्र कुमार ने अधिनियम की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का बेहतरीन हथियार है।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सूचनाधिकार के पक्ष में अपनी बात रखते हुए प्रियांशी, शिवांगी व लता ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में अपना पक्ष रखते हुए किरन ने पहला, रौनक ने दूसरा व रितिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी पहले, रितिका दूसरे व मेघा तीसरे स्थान पर रही। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य इंदु तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डा. अर्चना, डा. हरीशचंद्र जोशी, डा. पवन कुमार, डा. दानिश मसूद, डा. पृथ्वीराज कोरंगा, डा. प्रवीण कुमार, प्रयोगशाला सहायक प्रियांक मैठाणी आदि शामिल रहे। संचालन डा. साधना त्रिपाठी ने किया।