कोटद्वार-पौड़ी

कैरम प्रतियोगिता में प्रियांशी व सामर्थ रहे प्रथम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्रैडिल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल सप्ताह के तहत शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कैरम प्रतियोगिता में प्रियांशी व समर्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को स्कूल की प्रबंधक रेणुका गुसाईं व प्रधानाचार्य लता बिष्ट, राजीव गुसाईं ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान जूनियर एकल बालिका वर्ग की कैरम प्रतियोगिता में प्रियांशी, नित्या व इशिता और बालक वर्ग में समर्थ, रुद्रांश व आदित्य ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर कैरम एकल बालिका वर्ग में क्रमश: पूजा, निधि व अनुष्का और बालक वर्ग में मयंक, प्रिंस व साहिल क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। सीनियर कैरम डबल्स बालिका वर्ग में सिमरन राणा-आशी प्रथम, अनन्या-कनक द्वितीय व मानसी-प्रिया रावत तृतीय रहे। जबकि बालक वर्ग में अभिजीत-अर्णव प्रथम, दुर्गेश-वरूण द्वितीय व विराट-आयुष तृतीय रहे। शतरंज के सीनियर एकल बालिका वर्ग में जाह्नवी, खुशी व सिमरन और बालक वर्ग में क्रमश: लविश, श्रेयश व शाश्वत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता के सीनियर सिंगल्स बालिका वर्ग में महक प्रथम व मानसी द्वितीय रही। बैडमिंटन के सीनियर डबल्स बालिका वर्ग में उर्मिला-प्रियांशी प्रथम व आकृति-प्रिया रावत द्वितीय रहे। जबकि बालक वर्ग में आशुतोष-प्रणत प्रथम और अविन-विराट कुमार द्वितीय रहे। जूनियर डबल्स बालिका वर्ग में प्रियांशी-पार्थवी प्रथम व नित्या-निहारिका द्वितीय रहे। जबकि बालक वर्ग में शिवांश-सक्षम घनशाला प्रथम व मनन-श्रेयश द्वितीय रहे। खो-खो के सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, येलो हाउस द्वितीय व ग्रीन हाउस तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय व येलो हाउस तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!