नशा मुक्त पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी अव्वल
नई टिहरी। देवप्रयाग के हिंडोलाखाल थाने की ओर से नशा मुक्त पखवाड़े के तहत छात्रों के बीच करवाई गई पोस्टर प्रतियोगिता में चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशी ने प्रथम, राइंका बनगढ़ पलेठी के छात्र लक्ष्मण ने द्वितीय स्थान हासिल किया। टिहरी पुलिस की ओर से दोनों विजेता छात्रों को प्रशास्ति पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया। उधर चंबा में प्रदेश सरकार की ओर चलाए जा रहे मिशन 2025 ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत शनिवार को टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर चंबा पुलिस ने कस्बे में स्थित विभिन्न उच्च संस्थानों में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। चंबा थानाध्यक्ष एसएस बुटोला ने भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 की जानकारी देते हुए नंबर के प्रचार प्रसार के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान बीते 12 जून से 26 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें स्कूली और बड़े स्थानों में पढ़ाने वाले छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।