क्विज प्रतियोगिता में प्रियांशु रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विद्या भारती से संबद्ध हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकी नगर में बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने बच्चों का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार होते हैं। मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा दो से प्रियांशु रावत, सिया राणा व तृषा, कक्षा तीन से प्रियांशु कुमार, आराध्या बिष्ट व आराध्या भदौरिया, कक्षा चार से तेजस बड़थ्वाल, दिव्या रावत व केशव और कक्षा पांच से मधुसूदन, अनुरोध और खुशी बिष्ट ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओ को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।